Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुअर पकडऩे ग्रामीणों ने बिछाया था करंट…गश्त पर निकले CRPF का जवान आ गया चपेट में…बुरी तरह झुलस गया…

दंतेवाड़। सुअर पकडऩे ग्रामीणों द्वारा जंगल में बिछाए करंट की चपेट में गश्त पर निकले सीआरपीएफ का जवान आ गया। जवान बुरी तरह से झुलस गया है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।



जिले के भांसी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने जंगल में सुअर पकडऩे के लिए करंट तार बिछाया हुआ था। तभी गश्त के दौरान उस रास्ते से गुजर रहे सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन का एक जवान उस तरंगित तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
WP-GROUP
जंगली सुअरों से धान बचाने के लिए एेसेे लगाए गए हैं तार

यह भी देखें : 

ऑन लाईन कंपनियों के खिलाफ कैट का धरना 13 को…कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के कहा…

Back to top button
close