बस्तर में फिर नक्सल उत्पात…सवारी बस को किया आग के हवाले…

पखांजुर। बस्तर में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने एक सवारी बस को रोककर उसमें आग लगा दी। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना के समय बस में कितने यात्री थे उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बस्तर के कोकोडी के पास की है। कोकोडी जिला मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर दूर है। बताया गया कि बस्तर ट्रेवल्स कि बस सवारी लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई थी। उसी दौरान बड़ी संख्या में नक्सली वहां आ धमके। नक्सलियों ने बस को रोक कर पहले सवारियों को उतारकर जाने के लिए कह दिया।
उसके बाद डीजल टैंक फोड़कर बस में आग लगा दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर फोर्स रवाना कर दी गयी। अभी भी घटनास्थल पर बड़ी संख्या में नक्सलियों मौजूदगी की खबर है।
यह भी देखें :
बड़ी खबर: नागपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी…नितिन गडकरी भी थे सवार…