Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: भाजपा पार्षद के भाई का तेलीबांधा तालाब में तैरता मिला शव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह भाजपा पार्षद के भाई का शव तेलीबांधा तालाब में मिला है। मॉनिंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब में युवक का शव तैरते देखा तो तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना दी।

बाद में शव की पहचान शंकर नगर के भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति के भाई राजेश प्रजापति के रूप में की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।



जानकारी के मुताबिक, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव तेलीबांधा तालाब में तैर रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करवाई।
WP-GROUP

जांच के दौरान पता चला कि राजेेश प्रजापति सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए घर से निकला था। साथ ही यह भी पता चला है कि वह डिप्रेशन में रहता था। इसको लेकर राजेश की दवाईयां भी चल रही थीं।

यह भी देखें : 

IND vs BAN: दीपक चाहर ने रचा इतिहास… ‘हैट्रिक और छक्के’ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Back to top button
close