Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जगदलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए हैं। विशेष विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री का एयर स्ट्रीप पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुख्य सचिव अजय सिंह, रामविचार नेताम, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना ने स्वागत किया। जगदलपुर से प्रधानमंत्री सीधे जांगला के रवाना हुए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। //pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वे इसके पहले 9 मई 2015 को दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाठ (विकासखंड-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव) और राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 को नया रायपुर आ चुके हैं। उनका इस बार का छत्तीसगढ़ प्रवास इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है कि उन्होंने देश के जिन 101 जिलों को विकास की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आकांक्षी जिलों (एस्पीरेशनल जिलों) के रूप में चुना है, उनमें बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के दस जिले शामिल हैं।

यहाँ भी देखे – प्रधानमंत्री बतौर तीन साल में नरेन्द्र मोदी की यह चौथी यात्रा होगी, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Back to top button
close