अन्य
गणगौर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…निकाली गई शोभायात्रा…

रायपुर। माहेश्वरी सभा द्वारा गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गोपाल मंदिर में माता गवरजा एवं ईसरजी की युगल प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए आकर्षक रूप से रथ को सजाया गया था।
शोभायात्रा गोपाल मन्दिर सदरबाजार से गाजे-बाजे के साथ कोतवाली चौक, मेघ मार्केट, बिजली ऑफिस चौक, सप्रे स्कूल, गणेश मंदिर चौक, बूढ़ापारा ढाल, सददानी चौक से मुख्यमार्ग होते हुए गोपालमन्दिर में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तजन पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति एवं पहनावे के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
यह भी देखें :