सियासतस्लाइडर

आयुष्मान की तारीख बढ़ी…15 नवंबर को खत्म हो रहा था अनुबंध…अस्पतालों को लिखा पत्र…जारी रखे उपचार

रायपुर। आयुष्मान योजना में प्रदेश सरकार ने दो महीने के लिए बीमा कंपनी का अनुबंध बढ़ा दिया हैं। 15 नवंबर को निजी बीमा कंपनी रेलिगेयर का अनुबंध खत्म हो रहा था।





WP-GROUP

वहीं तारीख की समाप्ति के पांच दिन पहले तक नई नीति तैयार नहीं हो पाई थी,जिससे आयुष्मान योजना को लेकर बन रही थी असमंजस की स्थितिष इसके साथ ही सभी जिला अस्पतालों को पत्र लिखकर आयुष्मान योजना के तहत उपचार जारी रखने को कहा गया है।

यह भी देखें : 

15 साल के गड्ढों को भरने में लगेगा वक्त…मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सड़कों का हालत खराब…

Back to top button
close