अन्यछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बीमारी से परेशान आरक्षक ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर। राजधानी के सिविललाईन थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने सिरदर्द की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर स्थित अपने मकान में आरक्षक बिहारी लाल साहू का शव खिडक़ी के ग्रिल में फांसी पर झूलता हुआ मिला। मृतक सरदर्द की बीमारी से परेशान था व कई जगह इसका इलाज भी करवाया था लेकिन अराम नहीं मिला।



मामले में एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि जवान सिविल लाइन थाने में पदस्थ था उसको कुछ शाररिक बीमारी थी, जिससे वह काफ ी परेशान था। उसी के चलते आज उसने अपने घर में सुसाइड कर लिया है।

फिलहाल पीएम रिपोर्ट में जो भी बात सामने आएगी उस आधार पर जांच की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर बीमारी की बात सामने आई है। जवान के दो बच्चे हैं, उसी के साथ वह रहता था ।


WP-GROUP

पांच दिन की छुट्टी पर था वह अपने गाँव आरंग पहंदा गया हुआ था. परसों ही वहां से लौटा है. आज ड्यूटी जॉइन करने वाला था. जवान के घरवालों ने पूछताछ में बताया है कि सिर दर्द से परेशान रहता था।

इस बीमारी का कई जगहों पर इलाज करा रहा था, उसको सही इलाज नहीं मिल पा रहा था. इससे वह काफी व्यथित रहता था इसमें और भी कोई बात अभी सामने नहीं आई है. सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी देखें : 

हसदेव एक्सप्रेस…रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर…मेमू सहित कई गाडिय़ां रद्द 10 से 17 नवंबर तक रहेंगी प्रभावित…पढ़े पूरी खबर…

Back to top button