क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी में चल रहा था सट्टा का कारोबार…नगदी, लैपटॉप, मोबाइल सहित 3 गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर के महावीरनगर राजेन्द्र नगर इलाके में वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रूपये का सट्टा-पट्टी समेत मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है।




पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें सतीश वल्र्यानी निवासी तेलीबांधा, करतार तोलवानी निवासी श्याम नगर एवं नितिन कुमार खूबचंदानी निवासी न्यू राजेंद्र नगर शामिल है।
WP-GROUP

आरोपियों के पास से 24 हजार नगद, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर के अलावा 50 लाख का सट्टा-पट्टी जब्त किया है। पुलिस को शक है कि आरोपियों का सट्टा के अन्य कारोबारियों से नेटवर्क जुड़ा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह भी देखें : 

…अब जिला अस्पताल की नर्सो पर भी चढ़ा TikTok का खुमार…VIDEO वायरल होते ही…

Back to top button
close