छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बॉडी बिल्डर चैंपियन बनाने का झांसा…दवाईयों और इंजेक्शन से बिगड़ी युवक की तबियत…अस्पताल में भर्ती….

रायपुर। बाडी बिल्डर का चैम्पियन बनने जहरीला दवा एवं नशे के इंजेक्शन देने के चलते युवक की तबीयत बिगड़ी इलाज के लिए गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर 5 हर्षित इन्क्लेव महोबाबाजार निवासी मोहन सिंह ठाकुर 50 वर्ष पिता स्व. स्वरूप सिंह ठाकुर ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का बेटा संदीप सिंह ठाकुर 23 साल जो जीम चलाता है उसे बाडी बिल्डर चैम्पियन बनाने के लिए सुमीत राय चौधरी 33 वर्ष पिता हरधन राय चौधरी व नीलेश परमार ने नशे का इंजेक्शन व जहरीला दवा 1 अगस्त से 9 नवंबर के मध्य खिलाया जिसके चलते प्रार्थी के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308, 326, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर : पार्षद चुनाव नहीं लडऩे की बात कह महिला को जान से मारने की धमकी…गाली-गलौज…मारपीट…

Back to top button
close