छत्तीसगढ़स्लाइडर

जिला मुख्यालय में नक्सलियों की बढ़ी चहल कदमी…पर्चें फेंक किया लोकसभा चुनाव का विरोध…वोट मांगने वालों को जनअदालत में सजा देने की धमकी…

बीजापुर। आगामी लोकसभा चुनाव का नक्सली विरोध कर रहे हंै। जगह-जगह चुनाव बहिष्कार संबंधी पर्चा फेंक कर अपना विरोध जता रहे हैं। बीती रात बीजापुर जिला मुख्यालय में भी नक्सलियों ने दस्तक देते हुए भारी मात्रा में चुनाव बहिष्कार के पर्चे फेंके हैं। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।



जिला मुख्यालय में स्थित महादेव तालाब के पास बीती रात नक्सलियों ने भारी मात्रा में चुनाव विरोधी संबंधी पर्चे फेंके हैं। इन पर्चों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर वोट मांगने वाले को जनअदालत में सजा देने की धमकी लिखी गई है।
WP-GROUP

जिला मुख्यालय में नक्सलियों की धमक ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है तो वहीं इस घटना से नगरवासी एक बार फिर से दहशत में आ गए हैं।

यह भी देखें : 

गैस सिलेंडर बदलते विस्फोट….3 माह की बच्ची सहित 6 घायल…

Back to top button
close