छत्तीसगढ़स्लाइडर

निगम में किये गए काम का पैसा मांगने पर धारदार औजार से किया हमला… आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर: निगम में किय काम का पैसा दिलाने कहने पर आरोपी ने नाबालिग के पेट में धारदार औजार से मारकर चोट पहुंचाया। मामले की शिकायत डीडीनगर थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मटकोडवापारा चंगोराभाठा निवासी कबीर ध्रुव 17 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी 24 जून को रात 8.30 बजे अपनी बहन के घर जा रहा था

तभी मटकोडवापारा सांस्कृतिक भवन के पास मोहल्ले में रहने वाला जीतु मरावी 22 वर्ष मिला जिसे निगम में कराये गए तीन माह तक काम के पैसा दिलाने कहने पर आरोपी ने गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे कोई धारदार औजार से पेट में मारकर चोट पहुंचाया।

जिससे पेट से खुन निकलने लगा। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close