Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई ये पांच बड़ी टीमें…रोमांचक मोड़ पर पहुंचा WORLD CUP…

स्पोर्ट्स डेस्क। 12वें वल्र्ड कप में कुल 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले और खेले जाने हैं। राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस बार के वल्र्ड कप में हर टीम आपस में एक-दूसरे के साथ मैच खेल रही है और ग्रुप स्टेज के बाद अंकतालिका में टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 14 और टीम इंडिया ने 13 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है और दो अन्य टीमों का फैसला भी जल्दी ही हो जाएगा। वहीं पांच टीमें ऐसी हैं जो सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई हैं। आइए जानते हैं उन पांच टीम के बारे में..



सेमीफाइनल की रेस से सबसे पहले बाहर हुई अफगानिस्तान की टीम। युवाओं से भरी टीम ने पाकिस्तान को अभ्यास मैच में हराकर शुरुआत अच्छी की थी मगर टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसे 8 मैचों तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। अब उसे अपने कोटे का बचा हुआ एक मुकाबला खेलना है जिसमें उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा।

अपने बड़े खिलाडिय़ों के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम कमजोर हो गई और अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम दूसरी टीम बनी जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। उसने अब तक 8 मुकाबले खेले जिसमें दो जीते, पांच हारे और एक मैच बेनतीजा रहा। टीम को अपने कोटे का आखिरी मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
WP-GROUP

वहीं टूर्नामेंट के शुरुआत में पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से हराने के पसंदीदा माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाई और लगातार हार की वजह से अंकतालिका में नीचे खिसक गई। गुरुवार को इंडिया से हारते ही कैरेबियाई टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम आठ मुकाबले खेलने के बाद एक जीत, छह हार और एक मैच बेनतीजा रहने की वजह से नवमें पायदान पर रही।

श्रीलंका ने आठ मैचों में से तीन में जीत दर्ज की, जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर भी श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। अंकतालिका में श्रीलंका आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर है। अब उसका अगला मुकाबला छह जुलाई को टीम इंडिया के खिलाफ है।

बड़ा उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेशी टीम भी मंगलवार को टीम इंडिया से हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम ने आठ मैचों में तीन में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। अंकतालिका में बांग्लादेश सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।

यह भी देखें : 

इन सात राशियों की खुलेगी किस्मत और मिलेगा उपहार…बाकी भी जानें कैसा बीतेगा आज का दिन…

Back to top button
close