अन्य

इस महीने जरूरी लेन-देन तारीख देखकर ही निपटाने होंगे….क्योंकि 10 से 12 दिन तक बैंकों में रहेगी छुट्टी…

वैसे तो हर राज्य के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां रहती हैं लेकिन इस महीने के करीब 8 दिन ऐसे हैं जब देश के अधिकतर बैंक एकसाथ बंद रहेंगे। उदाहरण के लिए 15 अगस्त को गुरुवार है लेकिन इस दिन स्वतंत्रता दिवस की वजह से देश के अधिकतर बैंक बंद रहेंगे।

इसी तरह 12 अगस्त यानी सोमवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी है।यहां बता दें कि 4, 11, 18 और 25 अगस्त को रविवार है, ऐसे में इन चार रविवार को हमेशा की तरह बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 और 24 अगस्त को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार है। इस दो दिन भी बैंक बंद रहते हैं।



अगर राज्यों के हिसाब से इन 8 दिनों के अलावा छुट्टियों की बात करें तो मुंबई में 17 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, इस दिन पारसी न्यू ईयर है, यही वजह है कि बैंकों में आपका कामकाज नहीं हो सकेगा।

इसी तरह 20 अगस्त मंगलवार को श्री श्री माधव देव तिथि के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 3 अगस्त (शनिवार) को हरियाली तीज मनाई जाएग। ये त्योहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मनाया जाता है. ऐसे में ये बैंक बंद रहेंगे।


WP-GROUP

इसके अलावा 23 अगस्त को जनमाष्टमी की वजह से अधिकतर राज्यों के बैंक बंद रहेंगे, जबकि 31 अगस्त (शनिवार) को गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव है। इसे पंजाब और हरियाणा में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन भी इन राज्यों में बैंकिंग से जुड़े कामकाज नहीं हो सकेंगे।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : बड़े आतंकी हमले की आशंका… बीच में ही रोक दी गई अमरनाथ यात्रा…सरकार ने जारी की एडवाइजरी- पर्यटकों को जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर खाली करने के निर्देश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471