छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रेणुका सिंह ने CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना…कहा…कर रहे हैं नौटंकी….जयसिंह अग्रवाल ने केंद्र सरकार को दी खुली चेतावनी…रोक देंगे कोयले की सप्लाई…

रायपुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल धान खरीदी को लेकर नौटंकी कर रहे हैं। केन्द्र राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है। केन्द्र की नीति सभी राज्यों के लिए एक समान है। केन्द्र इनकी नौटंकी के आगे नहीं झुकने वाला।



वहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्र सरकार को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र यदि छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीदा तो छत्तीसगढ़ से कोयला की सप्लाई रोक दी जाएगी। साथ ही आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

भाजपा जेल भरो आन्दोलन की तिथि में करने वाली है बदलाव…अब इस तारीख को करेंगे…

Back to top button
close