ट्रेंडिंगस्लाइडर

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बेहद खास है ये खबर…लगेगा जोर का झटका…लेकिन धीरे से…

अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी से 0.75 फीसदी तक की कटौती की है।

इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को एफडी पर ब्याज पहले के मुकाबले कम मिलेगा। बैंक का यह फैसला करोड़ों ग्राहकों के लिए झटका है।



जानिए एसबीआई ने ब्याज दरों में कितनी कटौती की है-
एसबीआई ने 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन के लिए एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देगा। वहीं बैंक के ग्राहकों को 180 दिन से 210 दिन के लिए एफडी पर 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि 1 साल तक के लिए एफडी पर बैंक 6.80 फीसदी ब्याज देगा।

अगर 1 साल से 2 साल तक की बात करें तो एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. जबकि 2 साल से 3 साल तक, 3 साल से 5 साल और 5 से 10 साल के लिए एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी ब्याज देगा।
WP-GROUP

इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए भी एफडी ब्याज दरों में कटौती की गई है। बैंक ने सीनियर सिटीजन को 7-45 दिन तक की डिपॉजिट पर 5.00 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 1 साल से 2 साल, 2 साल से 3 साल , 3 साल से 5 साल और 5 से 10 साल के लिए एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज देगा।

हालांकि एसबीआई ने होम या ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत भी दी है। बैंक ने मार्जिनल लेंडिग रेट यानी एमसीएलआर को घटा दिया है।

यह भी देखें : 

कोचिंग जा रही लडक़ी को चार छात्र जबरदस्ती ले गए कमरे में…एक ने बाहर से जड़ दिया ताला…और 3 करने लगे ‘गंदी हरकत’…पड़ोसियों को लग गई भनक…उसके बाद…

Back to top button
close