Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 से…मुख्य सचिव ने दी अफसरों को जरूरी हिदायद…अवकाश पर रोक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवम्बर से 6 दिसंबर तक चलेगा। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने एक निर्देश जारी कर हिदायद दी है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अफसर मुस्तैदी से वहां मौजूद रहें। उन्होंने सत्र के दौरान प्रवास पर भी रोक लगा दी है।
अपरिहार्य स्थितियों को छोड़ कर अधीनस्थ अधिकारियों-कमर्चारियों को अवकाश देने पर भी रोक लगा दी गई है। विभागों के चर्चा के दौरान विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/11/New-doc-7-Nov-2019.pdf” title=”New doc 7 Nov 2019″]
यह भी देखें :