खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

IND vs BAN: गलती पर गलती… ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे की बड़ी भूल, भारत को हुआ बड़ा नुकसान…देखें VIDEO…

भारत-बांग्लादेश दूसरे टी-20 में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजकोट में चल रहे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है।

हालांकि पहले टी-20 में कई गलतियां करने वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में भी शुरुआत में ही कई गलतियां कर डाली है। इसमें भी विकेटकीपर ऋषभ पंत लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं।



बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत अब विकेटकीपिंग में भी लगातार निराश कर रहे हैं। पहले मैच में विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन के बाद अब पंत ने दूसरे मैच की शुरुआत में ही बड़ी गलती कर डाली।

दरअसल युजवेंद्र चहल की छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में लिटन दास क्रीज से बहुत बाहर निकल गए। उस वक्त पंत के पास उन्हें स्टंप आउट करने का पूरा मौक था लेकिन उनकी एक गलती ने दास को जीवनदान दे दिया।
WP-GROUP

शुरू में लगा कि पंत ने सही तरीके से गेंद पकड़कर स्टंपिंग कर दी है लेकिन बाद में जब थर्ड अंपायर ने देखा तो पता चला कि पंत ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी थी। पंत की इस बड़ी भुल की वजह से भारत के हाथों से विकेट भी गया और साथ ही बांग्लादेश को एक नो बॉल के साथ फ्री हिट भी मिला।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर! GST को लेकर आज से लागू हुआ ये नया नियम…कारोबारियों पर होगा सीधा असर…

Back to top button
close