
मेष- दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी, बड़ों का सम्मान करें, बुजुर्गों की सलाह लें, सीताफल का दान करें।
वृषभ- रिश्तों में खटास का योग है, अपनी वाणी पर संयम रखें, पिता का कहा मानें, चावल का दान करें।
मिथुन- आफिस समय पर पहुंचे, पिता से झगड़ा ना करें, नौकरी में बदलाव होगा, मीठा पान हनुमानजी को अर्पण करें।
कर्क- सेहत खराब होने का योग, कार्य करने में लापरवाही न करें, अपने मित्र की मदद करें, एक सुपारी गणेश जी को अर्पण करें।
सिंह- अपनी वाणी में मधुरता लाएं, भाई से अलगाव होगा, रुका हुआ धन मिलेगा, लाल चंदन हनुमान जी को अर्पण करें।
कन्या- विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान दें, नए अवसर की प्राप्ति होगी, व्यापार में नुकसान होगा, हरी सब्जी का दान करें।
तुला- दाम्पत्य जीवन में कलह का योग, किसी से धोखा न करें, बीमारी खत्म होने का योग है, गन्ने का रस शिवलिंग पर अर्पण करें।
वृश्चिक- खान पान की वस्तु दान दें, नशे की चीजों से परहेज करें, व्यापार में सफलता का योग है, लाल वस्त्र का दान करें।
धनु- व्यापार की यात्रा न करें, मित्र को मनाने का प्रयास करें, छात्रों के लिए दिन शुभ है, केसर या हल्दी का दान करें।
मकर- परिवार में विवाद खत्म होगा, मित्रों से वाद विवाद न करें, कपड़ों का दान करें, विष्णु जी को पीले फूल अर्पण करें।
कुंभ- शादी के योग बनेंगे, परिवार में खुशनुमा माहौल होगा, सुबह के समय व्यायाम करें, पीपल के नीचे सफेद मिठाई रखें।
मीन- व्यापार से जुड़े लोगों को फायदा होगा, नौकरी के नये अवसर मिलेंगे, घर में बदलाव न करें, चने की दाल का दान करें।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: नाबालिग लड़की को प्यार में फंसाकर भगा ले गया नागपुर, शादी के सपने दिखा हर रात…