छत्तीसगढ़स्लाइडर

पालिसी में जमा रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपये की ठगी… अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज…

रायपुर: रिलायंस पॉलिसी में जमा रुपये को निकलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से 42 लाख रुपये ऑनलाईन ठगी कर लेने के मामले में पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात मोबाईल फोन धारक के खिलाफ धारा 420,34 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कंकालीपारा पुरानीबस्ती निवासी अमरलाल पंसारी 53 वर्ष पिता स्व.चोखेलाल पंसारी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी की प्रार्थी ने सन 2015 में रिलायन्स इंश्योरेन्स से दो पालिसी लिया गया था। जिसका 4 साल तक भुगतान करने के बाद किन्ही कारणों से आगे भुगतान नही कर पाने के चलते उसे बंद करवाने के लिए ग्राहक सेवा अधिकारी रिलायंस लाईफ बीमा कंपनी शाखा रायपुर में 11 नंवबर 2018 को आवेदन दिया था।

जिसके बाद विशाल भारद्वाज जिसने फोन करके बताया कि वह रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस दिल्ली में पदस्थ है तथा पीडि़त के पालिसी का निपटारा करने उसे अधिकृत किया गय है व पालिसी बंद करवाने एवं राशि प्राप्त करने के लिए कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा जिसके लिए कुछ रुपये जमा करने होगे हो पालिसी के रुपये में जुडक़र वापस मिल जाएंगा।

जिसके बाद विशाल भारद्वारा ने कई पेत व नाम बताए उसमें प्रार्थी रुपया एवं चेक के माध्यम से भेजता गया। आरोपी के द्वारा बताए वाट्सअप नंबर भेजा जिसपर प्रार्थी द्वारा लगातार संपर्क किया जाता रहा है इस तरह से आरोपी ने प्रार्थी से करीब 42 से 43 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ठगी कर लिया।

पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच के बाद आरोपी के द्वारा भेजे गए मोबाईल नंबर मो.नंबर 8800471202 9990457446,911171336325, 7310370468,911142508881 9818014789मो.नं.9958788515 , 9540968943 , 7289907865 ,021401545408 ,10062197262 ,1006203 1635 के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button