
रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया है कि यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में धान बोनस की मंजुरी के संबंध में आयोजित किया जा रहा हैं।
जिसके तहत शहर के इन स्थानों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके तहत पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं। वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक, सुनील भुवाल, देवेन्द्र नगर मोड़, गुरूघासी दास ब्लॉक -कमरान अंसारी मरीन ड्राईव, ले. अरविंद दिक्षित ब्लॉक – नवीन चंद्राकर -राजीव गांधी चौक,महंत लक्ष्मी नारायण दास ब्लॉक – सुनीता शर्मा आजाद चौक,सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लॉक-देवकुमार साहु विवेकानंद चौक, संतकबीर दास ब्लॉक -माधव साहु भनपुरी चौक ओवर बृज के पास, डॉ. खुबचंद बघेल ब्लॉक – प्रशात ठेंगड़ी चंगौरा भाटा ओवर बृज के नीचे, शहीद भगत सिंह ब्लॉक-अशोक ठाकुर मोहबा बजार स्कूुल के पास, शहीद पंकज विक्रम ब्लॉक-सुमित दास सिद्धार्थ चौक,पंडित जवाहर लाल नेहरू ब्लॉक-अरूण जंघेल स्टेशन चौक, नेताजी कन्हैया लाल बजारी ब्लॉक-दाउलाल साहु खमतराई बाजार,संतमाता कर्मा ब्लॉक -सहदेव व्यवहार राजेन्द्र नगर आरडीए बिल्डींग के पास।
यह भी देखें :