छत्तीसगढ़

निगम के कार्यपालन अभियंता मालवे हटाए गए…कई विभागों का था प्रभार…महापौर प्रमोद दुबे ने की थी अनुशंसा….

रायपुर। सरकार बदलते ही इस्तीफे का दौर चालू हो गया है। वहीं लंबे समय से डटे या एकाधिकार चलाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है। बुधवार को रायपुर नगर निगम ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यपालन अभियंता एके मलवे को हटा दिया है। शाम तक कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।


ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से इनकी लापरवाही की शिकायतें आ रही थीं। श्री मालवे के पास जल विभाग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत कई विभागों का प्रभार था। निगम में लंबे समय से गंदे पानी और शहर में कचरा जमा होने की शिकायत मिल रही थी। यह कार्रवाई महापौर प्रमोद दुबे की अनुशंसा पर कार्रवाई की गई है।

यह भी देखे :  मंत्रालय से बैंकों को कर्ज माफ करने आदेश जारी…1 से 30 नवंबर तक चुकाए गए ऋण की रकम भी होगी वापस… 

Back to top button
close