छत्तीसगढ़सियासत

चरणदास महंत चुनावी शोर-गूूल से दूर… परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले…

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश में प्रचार के लिए पहुंचे गए हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत इन दिनों चुनावी माहौल से दूर सपरिवार धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। वृंदावन-मथुरा में दर्शन-पूजन के बाद वे अजमेर के लिए निकल गए हैं।



विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद डॉ. चरणदास महंत इन दिनों परिवार के साथ छुट्टी मनाने धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। पहले उन्होंने वृंदावन जाकर बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दरबार में माथा टेंका इसके बाद वे मथुरा आदि गए। बताया जाता है कि वे अजमेर के लिए परिवार सहित रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी योतसना महंत व पुत्र सूरज महंत भी धार्मिक यात्रा पर हैं।

यह भी देखें : “भाजपा में पड़ा चेहरों का अकाल, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की हो रही है पैराशूट लैंडिंग” – चरणदास महंत

Back to top button
close