क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

जंगल में महिला की गला दबा कर दिया हत्या… आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : जंगल में मिली महिला की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। जांच के दौरान घटना के आस-पास लगे कैमरों की जांच करने पर व मुखबिर से पता चला कि मृतिका आखरी बार आरंग बैहार निवासी संतू राम दीवान के साथ देखी गई थी।

मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट में पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा संतु राम दीवान 29 वर्ष की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ में आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी संतू राम दीवान द्वारा मृतिका भगवंतीन धीवर की हत्या करना बताया गया।

पूछताछ में आरोपी संतू धीवर ने बताया कि मृतिका भगवंतीन धीवर उसे फं साने की धमकी देकर लगातार ब्लेकमेल करते हुए अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने मजबूर करती थीं, इसी बात से तंग होकर आरोपी ने मृतिका को दिनांक घटना को बस स्टैण्ड मंदिर हसौद से अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर ले गया एवं घटना स्थल पास ले जाकर मृतिका के स्कार्फ से उसका गला दबाकर हत्या कर फ रार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Back to top button