क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: रायपुर : प्रेमी को ‘बर्थडे’ गिफ्ट करने नाबालिग प्रेमिका ने किया वो काम… जानकर रह गए सब हैरान….

रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके में रहने वाली एक नाबालिग प्रेमिका ने अपनी प्रेमी को बर्थ डे पर बाइक गिफ्ट करने अपनी ही घर में चोरी की। बताया जा रहा है कि पिता की आलमारी से लडक़ी ने 1 लाख 73 हजार रुपए चोरी कर अपने प्रेमी को दे दिया।



फिलहाल, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लडक़ी के साथ उसके ब्वायफ्रेंड को भी नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। 
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि चोरी की रकम उसने राजिम नवापारा में रहने वाले अपने ब्वायफ्रेंड तुलेश्वर बांधे को बाइक खरीदने के लिए दिया था। रिपोर्ट दर्ज होते ही दोनों को नगदी सहित नवापारा-राजिम से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: रमन सिंह ने पूछा भूपेश बघेल ने दो सवाल…क्या आपने केन्द्र से…

Back to top button
close