Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: 24 सितंबर से सख्त LOCKDOWN के आदेश… जिले में पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़… सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…

दुर्ग। जिले में 24 सितंबर से सात दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन शुरू होने वाला है। इसके पहले आज मंगलवार को सब्जी और पेट्रोल खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पेट्रोल पंपों के बंद होने से पहले बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल भरवाने पहुंचे।

पंपों के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगी है। इस दौरान शहर में अचानक बारिश होने लगी इसके बाद भी लोग जरूरी सामान जुटाने के लिए मशक्कत करते नजर आए।



पहली बार पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने से रोक
दुर्ग जिले में लॉकडाउन से पहले पेट्रोल पंप में लोगों की भारी भीड़ देखने मिली। पहली बार लॉक डाउन में आपात सेवा के अलावा पेट्रोल पंप में किसी को भी पेट्रोल-डीजल पर रोक लगाई गई है। 24 सितंबर से लग रहे सख्त लॉक डाउन को देखते हुए लोग गाड़ियों की टंकी फुल करवाते दिखे।

सुबह से शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों में लोगों को काफी इंतजार करने के बाद ही पेट्रोल मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी परिवार के साथ चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है।

Back to top button