छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार करने की मांग…कांग्रेस नेता ने एसपी से की शिकायत…बड़े नेताओं को बदनाम करने का लगाया आरोप…

रायपुर। फिल्म एक्ट्रेस के बाद अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी पायल रोहतगी एक बार फिर विवादों में हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस से पायल को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। यह शिकायत रायपुर के एसपी शेख आरीफ से कांग्रेस के नेताओं ने की है।

शिकायत में कहा गया है कि 21 सितंबर को पायल के ऑफिशियल पेज से वीडियो अपलोड किया गया था। यह वीडियो बेहद आपत्तिजनक है। इस वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ आधारहीन बातें कही गईं हैं।



शिकायत कांग्रेस नेता मनोज सिंह ठाकुर ने की है। पत्र में कहा गया है कि पायल रोहतगी के पेज टीम पायल रोहतगी से यह वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में पायल यह कहते दिख रहीं हैं कि देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी किसी मुस्लिम दंपति की संतान हैं।


WP-GROUP

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इन तथ्यहीन बातों से उन्हें दुख पहुंचा है। यह वीडियो बड़े नेताओं को बदनाम कर रहा है, ऐसे में पायल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

https://www.facebook.com/PayalRohatgiOfficial/videos/1208331962679806/

यह भी देखें : 

जो किसान खेती छोड़ चुके थे वे भी अब लौट आए…सीएम ने कहा भविष्य बेहतर नजर आने लगा हैं…रानीतराई में बनेगा स्टेडियम…

Back to top button
close