क्राइमवायरल

कलयुगी बाप ने बेटे को जिंदा जलाया… सिर्फ इस वजह से कर दिया मौत के हवाले…

अक्सर सुना जाता है कि कलयुगी बेटे ने पिता को प्रताड़ित किया या उसे मारा-पीटा. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कलयुग में बाप भी अपने बेटे को मार डालता है. बेंगलुरु में इस तरह की घटना घटी है. इस घटना में एक बाप ने अपने बेटे को इसलिए आग लगाकर जिंदा जला दिया क्योंकि हिसाब किताब में गड़बड़ हो गया था. बेटे ने बाप से मिन्नतें कीं, गुहार लगाया लेकिन बाप का दिल नहीं पसीजा और बेटे को जलता हुआ देखता रहा. यह घटना बेंगलुरु के बाल्मिकी नगर की है. यह घटना 1 अप्रैल को बताया जा रहा जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेटे ने बाप से लगाई गुहार फिर भी नहीं पसीजा दिल
फुटेज में देखा जा रहा है कि पीड़ित अर्पित एक बिल्डिंग से बाहर निकल रहा है. अर्पित भींगा हुआ दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि उसका शरीर स्प्रिट या थिनर से भींगा हुआ था. उसके पीछे उसका बाप दौड़ रहा था. अर्पित अपने पिता से बार बार गुहार लगा रहा था लेकिन गुस्से में तमतमाया पिता कुछ भी सुनने के मूड में था ही नहीं. अचानक बाप ने माचिस की तीली जलाकर अर्पित के शरीर पर फेंक दिया. पहला प्रयास सफल नहीं हो पाया लेकिन उसने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में माचिस की तीली उसके शरीर पर चिंगारी की तरह भड़क उठा. अर्पित उसी बाप के सामने धूं धूं कर जलता रहा. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो दिन बाद उसकी मौत हो चुकी थी.

पैसे का ब्यौरा नहीं देने से गई जान
फुटेज में अर्पित को जलते हुए कपड़ों के साथ भागते हुए देखा जा सकता है. धूं धूं कर अर्पित को जलता हुआ देख आस पास के लोग उसे बचाने आया और अस्पताल पहुंचाया. वह दो दिनों तक विक्टोरिया अस्पताल में मौत से जूझता रहा लेकिन अपनी सांसों को रोक नहीं सका. वह जिंदगी की जंग में हार गया. गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने इस युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र की कपड़े की बड़ी दुकान है. कहा जा रहा है कि बाप बेटे में तब बहस हुई जब पिता ने अर्पित से 1.5 करोड़ रुपये का हिसाब मांगा. अर्पित हिसाब का ब्यौरा नहीं दे सका. नतीजा अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

Back to top button
close