छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी दक्षिण कोरियाई कंपनी से 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट…कंपनी से सौदा तय…स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार उच्च गुणवत्ता वाले 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट दक्षिण कोरियाई से खरीदने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार और कंपनी के बीच सौदा भी हो गया है। इससे संबंध जानकारी स्वास्थ्य टी.एस. सिंहदेव ने ट्वीट कर साझा की है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ये किट खरीद रहे हैं जो हमें 337+जीएसटी केबेंचमार्क मूल्य पर मिल रहा है। इस मूल्य पर कंपनी से 75 हजार किट खरीद रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि किट की जो मूल्य है, वह सबसे कम बोली लगाने वाला साबित हुआ है हम जिस दर को बंद कर पाए हैं, वह भारत में सबसे कम है।

Back to top button