Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : पुलिस-नक्सली मुठभेड़…दो ईनामी नक्सली ढेर…दो भरमार बंदूक सहित विस्फोटक भी बरामद…

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगलों में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। इनमें एक वर्दीधारी नक्सली है।

वहीं नक्सलियों के शव के साथ पुलिस ने दो भरमार बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच हुई।



वहीं मारे गए नक्सलियों की पहचान कमांडर रैंक के नक्सली के रूप में हुई है। एक नक्सली का नाम हिड़मा मंडावी है, जो कटेकल्याण एलजीएस सदस्य था, जबकि दूसरे नक्सली का नाम हूंगा मंडावी है, जो कटेकल्याण मिलिशिया प्लाटून कमांडर था। 
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि दोनों ही नक्सलियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये मुठभेड़ डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई थी।

यह भी देखें : 

BREAKING छत्तीसगढ़ : ‘बुलबुल’ के निशाने पर बस्तर…8 और 9 नवंबर के बाद ‘तूफानी’ हो सकता है मौसम….

Back to top button
close