Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सांसद सुनील सोनी ने कहा…आधी रात को फोन कर सूचना देते हैं मंत्रालय के अधिकारी…चपरासी घर में छोड़ गया था राज्योत्सव का निमंत्रण पत्र…

रायपुर। राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में सीएम भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार को बुलाए गए सर्वदलीय बैठक का भाजपा सांसदों द्वारा बहिष्कार पर रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी अचानक रात में फोन करके बैठक में आने को कहते हैं।

मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी फोन के माध्यम से यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री मंत्रालय की बैठक में सांसदों को बुलाए हैं।



मुख्यमंत्री को 6 महीने बाद याद आ रहा है कि सांसदों को बैठक में बुलाना है। मुख्यमंत्री को यह भी दिखाई नहीं दे रहा है कि सांसदों की क्या स्थिति परिस्थितियां हैं। ऐसे समय में मुख्यमंत्री सांसदों को याद कर रहे जिस समय में विवाद की स्थिति बन गई है। 
WP-GROUP

वहीं सांसद सुनील सोनी ने यह भी कहा कि राज्य उत्सव में भी चपरासी के हाथों में राज्य उत्सव का कार्ड भेजा गया था। जबकि राज्य उत्सव में केवल 3 नाम थे धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और मेरा। बावजूद चपरासियों के हाथ घर पर कार्ड भेजा गया।

यह भी देखें : 

सांसदों के साथ सीएम की बैठक शुरू…भूपेश बघेल ने कहा…भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करें, वो क्या चाहते हैं…धरमजीत सिंह और केशव चंद्रा ने कहा…हम किसानों के साथ…2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी हो…

Back to top button
close