Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : आपसी विवाद से गुस्साए पिता ने पहले जवान बेटे को चाकू से गोदा…फिर खुद भी लगा ली फांसी…मौत…

भिलाई। शहर के खुर्सीपार क्षेत्र में एक पिता ने गुस्से में आकर अपने युवा पुत्र को चाकू से मार दिया। यही नहीं घटना के एक घंटे के भीतर पिता ने फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। इधर घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना भिलाई शहर के खुर्सीपार अंडा चौक के पास की है। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक सुबह सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। आसपास के लोगों ने बताया कि रामदास बघेल (59) का अपने 27 वर्षीय पुत्र गुलशन बघेल से विवाद हुआ।



पुलिस का अनुमान है कि यह घटना आज सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है। विवाद के दौरान रामदास बघेल ने अपने पुत्र गुलशन पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुलशन को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं इस घटना से आहत पिता रामदास ने लगभग एक घंटे बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को स्थानीय लोगो ने बताया कि रामदास व उसके बेटे के बीच आज सुबह विवाद हुआ। रामदास के घर से तेज आवाजें आ रही थी।
WP-GROUP

कुछ देर बाद जब पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो गुलशन बघेल खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा था, उसपर उसके पिता ने चाकू से वार कर दिया था। घटना के बाद पिता पास में बैठा रो रहा था।

घायल गुलशन को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इसके एक घंटे के भीतर ही पिता रामदास फांसी पर झूल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फ ंदे से उतार मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) बिलासपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी… संदेही गिरफ्तार…

Back to top button
close