Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस को एक और बड़ा झटका… प्रभारी समेत 45 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल… इधर नहीं मिली न्याय यात्रा की अनुमति…

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव ने जनता कांग्रेस पार्टी और जोगी परिवार पूरी तरह से बाहर है। दूसरी ओर पार्टी से नेताओं और कार्यकर्ताओं के छोड़ने का सिलसिला भी चल रहा है। JCCJ सेक्टर प्रभारी सहित 45 कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस में शामिल हो गए।



मंत्री जय​सिंह अग्रवाल ने प्रभारी समेत कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। दूसरी ओर JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी न्याय की लड़ाई के लिए मरवाही में न्याय यात्रा कर रहे हैं। अपनी पार्टी की तरफ से अमित जोगी ने आज न्याय यात्रा की घोषणा की थी। लेकिन प्रशासन ने अमित जोगी के न्याया यात्रा की अनुमति नहीं दी है।

बता दें कि आज ही अमित जोगी ने कहा कि अब हम न्याय यात्रा लेके जन जन तक जाएंगे। मरवाही के हर गांव मे हर गली मे जनता कांग्रेस की न्याय यात्रा निकलेगी जो वोट के लिए नहीं पर न्याय के लिए होगी। मुझे पूरा विश्वास है की मरवाही अजीत जोगी और उनके परिवार के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ न्याय जरूर करेगा।

अब न्याय यात्रा पर रोक लगाने से अमित जोगी को एक और झटका लगा है। अमित जोगी कुडकई, बंधी और झाबर गांव में न्याय यात्रा में शामिल होना था।

Back to top button