Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने बस एक ओवर में भारत से छीना मैच…बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत…

बांग्लादेश ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर चौंका दिया. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में यह भारत की पहली हार है. इससे पहले बांग्लादेश खेल के इस फॉर्मेट में भारत को हराने में कामयाब नहीं रहा था, लेकिन रविवार को आखिरकार उसने टीम इंडिया को मात देकर जीत का स्वाद चखा. दोनों टीमों को दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेलना है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 149 रन का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 और सौम्य सरकार ने 39 रन की पारी खेली.

भारत ने बांग्लादेश को दिया 149 रनों का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 149 रनों का टारगेट रखा. भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 22, लोकेश राहुल ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रनों का योगदान दिया. धवन ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. क्रुणाल पंडया ने नाबाद 15 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 14 रन बनाए.

भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बनाए. टीम ने अंतिम दो ओवरों में 30 रन जुटाए. वॉशिंगटन सुन्दर और क्रुणाल पंड्या ने अंत में तेजी से रन बनाए. क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 10 गेंद पर 28 रनों की साझेदारी की. सुंदर 5 गेंद पर 14 और क्रुणाल 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए अमिनुल इस्लाम और शफिउल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए.

भारत की पारी

भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन 10 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया. रोहित शर्मा को सैफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित 9 रन बनाकर लौटे. रोहित के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर धीमी हो गई और उसने पहले छह ओवरों में केवल 35 रन बनाए. पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद लोकेश राहुल (15) अमिनुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान महमूदुल्लाह को कैच थमा बैठे.

राहुल ने 17 गेंदों पर दो चौके लगाए. राहुल और शिखर धवन (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई. राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने शिखर के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े. भारत को चौथा झटका 95 रन के स्कोर पर शिखर के रूप में लगा. विकेट पर अपनी नजरें जमा चुके शिखर 14.5 ओवर में रन आउट हो गए.

शिखर ने 42 गेंदों पर तीन चौके एक और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम इसके बाद अंतिम पांच ओवरों में 53 रन जोड़े, जिसमें से अंतिम दो ओवरों में 30 रन शामिल है. ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27, अपना पर्दापण मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 1, क्रुणाल पंडया ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 और वाशिंगटन सुंदर ने पांच गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 14 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से अमिनुल इस्लाम और शैफुल इस्लाम ने दो-दो जबकि आफिफ हुसैन ने एक विकेट लिया.

भारत ने खेला टी-20 इंटरनेशनल का 1000वां मैच

भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरते के साथ ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया. दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है.

बांग्लादेश ने भारत को दी पहले बैटिंग

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे.

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में पर्दापण करेंगे. मेहमान टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन नहीं हैं. मैच-फिक्सिंग मामले में उन पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया है.

शिवम दुबे का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी-20 मैच में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री ने उन्‍हें टीम इंडिया की कैप दी. शिवम दुबे को वेस्टइंडीज ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह मिली है. शिवम ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. शिवम ने कर्नाटक के खिलाफ 118 रनों की दमदार पारी खेली थी.

उन्होंने इसके लिए 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के जड़े थे. टूर्नामेंट में 5 विकेट भी झटके थे. शिवम दुबे ने दांए हाथ से बल्लेबाजी जबकि बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास करियर में 16 मैच खेले हैं और 1012 रन बना चुके हैं. इस दौरान 25 पारियों में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 40 विकेट भी झटके हैं.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे.

बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नइम, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदूल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमिन हुसैन.

Back to top button
close