
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आंदोलन का कार्यक्रम और मोदी को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप जारी करते हुये बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 3 नवम्बर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ब्लाक स्तरीय आंदोलन धरना प्रदर्शन
5 नवम्बर को बस्तर, 6 नवम्बर दुर्ग, 7 नवम्बर को सरगुजा और 8 नवम्बर को बिलासपुर और रायपुर संभाग के समस्त ब्लाक मुख्यालयो में प्रदर्शन किया जाएगा ।जिला स्तरीय आंदोलन 9 नवम्बर को बस्तर और दुर्ग , 10 नवम्बर को सरगुजा , 11 नवम्बर को बिलासपुर और रायपुर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं देश स्तरीय आंदोलन
13 नवम्बर को राजधानी से नई दिल्ली सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगें और समस्त ब्लाकों में बूथ स्तर पर किसानों और आम जनों का हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए हस्ताक्षर युक्त पत्र 10 नवम्बर तक जिला मुख्यालय तथा 11 नवम्बर को जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर 12 नवम्बर तक प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। 13 नवम्बर को प्रदेश मुख्यालय से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है।
यह भी देखें :






