देश -विदेशसियासतस्लाइडर

हरियाणा में बीजेपी से मुख्यमंत्री तो डिप्टी सीएम जननायक पार्टी से होंगे…दुष्यंत चौटाला के समर्थन पर कहा अमित शाह ने…मिलकर बनाएंगे सरकार…

नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी अपना समर्थन देगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी की तरफ से बनाया जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और जेजेपी के नेताओं की एक बैठक हुई और हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी।



अमित शाह ने कहा कि इस सरकार में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के होंगे और उपमुख्यमंत्री जेजेपी की तरफ से होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई सारे निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। कल भारतीय जनता पार्टी के विधिवत नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अगले पांच साल तक भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदी जी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसके स्पीरिट को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी दोनों के नेताओं ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अबकी बार 75 पार नारा दिया था,लेकिन पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही। 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली है। सरकार बनाने के लिए उसे 6 सीटों की जरूरत थी।


WP-GROUP

इससे पहले आज ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘किंगमेकर’ बनकर उभरी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे पास दोनों रास्ते खुले हुए हैं। उन्होंने कहा था कि हम उस पार्टी को समर्थन देंगे जो हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि हम बात करेंगे, लेकिन अभी हमने क्लीयर बात नहीं की है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे अधिकृत किया है, जिसके बाद हम अब दोनों पार्टियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर स्टेबल सरकार चाहिए तो आज भी चाबी मेरे पास है।



दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई लोगों ने कांग्रेस और कई ने बीजेपी के साथ जाने की बात कही। कार्यकारिणी ने मुझे अधिकृत किया है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत वृद्धा पेंशन और दूसरी मांगों पर जो दल सहमत होगा उसके साथ जेजेपी जाएगी और सरकार बनाने में मदद करेगी।

हम पॉजिटिव हैं हरियाणा को आगे ले जाने के लिए। क्राइम कंट्रोल हो, युवा का रोजगार हमारी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार और पेंशन भी हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर नंबर है तो हमारी शुभकामनाएं। हमे 15 फीसदी वोट मिले जिसमें युवाओं का साथ मिला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाहर से समर्थन का तो मतलब ही नहीं अगर किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे तो सरकार में अंदर रहेंगे।

यह भी देखें : 

हिटमैन तोड़ेंगे कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड!, टी-20 के बन जाएंगे सरताज

Back to top button
close