
रायपुर। हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग के रायगढ़ जंक्शन के समीप रविवार दोपहर उस वक्त हडक़ंप की स्थिति देखी गई जब वहां से गुजर रही शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस के एसी बोगी में अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद फ ौरन मोर्चा संभालते हुए जीआरपी और फ ायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरडी से हावड़ा जाने वाली सुपर फ ास्ट साप्ताहिक ट्रैन धड़धड़ाते हुए रायगढ़ रेलवे स्टेशन क्रॉस कर ही रही थी कि अचानक धुंआ निकलने की वजह से ट्रेन की चाल पर ब्रेक लगाना पड़ा। एक बार के लिए यात्रियों में धुंआ निकलने से हडक़म्प मच गया।
ट्रेन रोककर जब धुआ निकलने की जगह पर जांच किया गया। तब पता चला कि ज्वाइंट की जगह पर पाइप ढीली हो गई है जिसे टाइट कर दिया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक शिरडी-हावड़ा सुपरफास्ट आउटर पर खड़ी रही। लूज पाइप टाइट करने के बाद रवाना किया गया बता दे कि शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस का रायगढ़ में स्टॉपेज नही है।
यह भी देखें :