छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: बेटे की मौत के बाद लोक गायिका मां ने दी ऐसी मार्मिक विदाई… वीडियो देखकर रोक नहीं पाएंगे आंसू…

रायपुर। राजनांदगांव शहर का शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ की मशहूर नाट्यकर्मा व लोक गायिका मां पूनम तिवारी अपने बेटे की इच्छानुसार उसकी विदाई के वक्त मार्मिक गाना गा रही है। जिसने भी ये वीडियो देखा अपने आंसू नहीं रोक पाया।



दरअसल, शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ की मशहूर नाट्यकर्मी व लोक गायिका पूनम तिवारी और संगीत नाट्य अकादमी सम्मान से सम्मानित दीपक तिवारी के युवा बेटे सूरज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज को हार्टअटैक आया था।
WP-GROUP

इसके बाद माता-पिता ने अपने बेटे की विदाई के वक्त एक मार्मिक गाना गाया। लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की अर्थी के सामने अपने नाटक का सुप्रसिद्ध गाना एकर का भरोसा चोला माटी के राम गाकर बेटे को विदाई दी। 30 वर्षीय सूरज की इच्छा के अनुसार उसकी शव यात्रा मंडलियों के साथी के साथ गाते बजाते निकली।
देखें वीडियो…

यह भी देखें : 

पत्नी को दूसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया था पति… दी ऐसी खौफनाक सजा कि…

Back to top button
close