क्राइमछत्तीसगढ़

वन विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी निकले शातिर चोर…सूने मकानों को बनाया था निशाना…लाखों का माल उड़ाने वाला मास्टरमाइंड…कोलकता एयरपोर्ट में हुआ गिरफ्तार…

रायपुर। थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शांति नगर एवं शंकर नगर में हुये लाखों की चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपीयों को गिरफ्तार किया हैं। इन आरोपियों ने बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से घटना को अंजाम दिए थे।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अखिलेष बंगोलिया हवाई मार्ग से फरार हो गया था। बंगोलिया को कलकत्ता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।



वहीं दुसरा आरोपी ओम प्रकाश यादव है जो मूलत: जिला जांजगीर चांपा का निवासी है। दोनों आरोपी वन विभाग में दैनिक वेतन पर थे कार्यरत हैं। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों में हुई चोरी के समान को जब्त कर लिया गया है।


WP-GROUP

जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 58 हजार रूपये बताई गयी हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 629/19 एवं 632/19 धारा 457, 380 के तहतअपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

यह भी देखें : 

कुछ इलाकों में हो रही है बारिश…बदला मौसम का मिजाज…बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी राहत…

Back to top button
close