क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : घर में सोते रह गए दम्पति…इधर पीछे के दरवाजे से घुसे चोर और…

रायपुर। घर में सो रहे थे दंपति। पीछे दरवाजे से चोर ने घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 4 हजार रुपये नगदी कुल 90 हजार की चोरी कर चोर फरार हो गया।



मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर वन मकान नंबर 235 गीतांजलि नगर रायपुर निवासी योगेश पांडे 33 वर्ष पिता भोला प्रसाद पांडे ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 6 अगस्त की देर रात्रि प्रार्थी व उसका परिवार सो रहा था तब पीछे दरवाजे से घुसकर चोर ने आलमारी में रखे सोने का चैन 12 ग्राम, चांदी का पायल 6 नग, एक पायजेब, झुमका छोटा, बाली बडी कान का, गोल टाप्स कान का, टाप्स कान का, बाली बच्चों की, फुल्ली बच्चों की कान का, 3 लेडिस अंगुठी, 1 बच्चें की अंगूठी, 1 जेन्टस अंगूठी, सहारा, दो बडी लाकेट दो छोटी लाकेट, मंगलसुत्र मोती 16 नग, चांदी का हाथ मेंहदी, हाफ करधन एवं नगदी रकम 4 हजार कुल 90 हजार की चोरी कर चोर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम कर लिया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 26 लाख 65 हजार से भरे एटीएम बूथ से कैश बॉक्स ही ले उड़े चोर…

Back to top button
close