छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राज्योत्सव में नहीं पहुंचे कोई भी भाजपा नेता…भगत ने कहा…हमने सभी को आमंत्रित किया है…नहीं आए तो ये उनकी इच्छा…

रायपुर। राज्योत्सव में भाजपा के प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमने सभी को आमंत्रित किया है। सभी विधायकों और पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया था। मैंने खुद भी जानकारी ली थी, अब वे नहीं आए तो ये उनकी इच्छा है।





WP-GROUP

प्रदेश में 1 से 3 नवंबर तक राज्योत्सव मनाया जा रहा है। 1 नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ किया गया। इस बार भाजपा के नेताओं ने राज्योत्सव से दूरी बनाई हुई है। शुभारंभ में भाजपा के किसी भी नेता ने शिरकत नहीं की। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी देखें : 

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले…कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को ही भूल गए…विज्ञापन से लेकर भाषण में कही भी जिक्र नहीं…भाजपा ने बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रदेश को संवारा…

Back to top button
close