Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर… हथियार नक्सली साहित्य समेत दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद…

बीजापुर। ज़िले के थाना उसूर क्षेत्र में कमलपुर के पास जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुड़भेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है। हथियार समेत नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।

उसूर थाना क्षेत्र कमलपुर के जंगल में नक्सली उपस्थित होने की सूचना मिलते ही बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने तत्काल डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ क कज संयुक्त बल बना कर सर्चिंग के लिए रवाना किया।



सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर कमलपुर के पास जंगल में घात लगाये बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।

मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में 01 माओवादी का शव तथा घटना स्थल से 02 नग रायफल, 02 नग पिटठु, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद कीया गया। देर शाम को सुरक्षा बल जवान सुरक्षा उसूर थाना पहुंचे, अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।

Back to top button
close