ट्रेंडिंगवायरल

ATM के झंझट से मिलेगी मुक्ति…बिना कार्ड के भी निकाल सकेंगे पैसे…यहां देखें पूरी जानकारी

अक्सर जल्दबाजी में लोग अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल आते हैं, और जब पैसों की जरूरत होती है, तो परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन आपको अब इससे भी मुक्ति मिलने वाली है। SBI की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा के बारे में विस्तार से समझाया गया है।

दरअसल, एसबीआई के YONO ऐप पर योनो कैश नाम से एक सुविधा दी जाती है. इसके तहत ग्राहक बिना कार्ड इस्तेमाल के एसबीआई के योनो कैश एटीएम से पैसे निकाल सकते है। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में एसबीआई के YONO ऐप का इन्स्टॉल होना अनिवार्य है।



कैसे उठाएं फायदा?
इसके लिए सबसे पहले YONO ऐप ओपन कर आपको योनो कैश सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उतनी नकदी राशि को एंटर करें जितने की आपको जरूरत है।

अगले स्टेप में आपको 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन पिन का चयन करना है। इस पिन की जरूरत एटीएम से पैसे निकालते वक्त पड़ेगी। इसके अलावा मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक ट्रांजेक्शन नंबर होगा।
WP-GROUP

अब आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर जाना होगा. इसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर योना कैश विकल्प चुनना है. फिर मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करें।

इसके बाद निकासी राशि टाइप कर योनो ऐप में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है. पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा। ग्राहक को पिन और ट्रांजेक्शन नंबर दोनों की मदद से जल्द कैश निकाल लेना होगा वर्ना 1 घंटे के भीतर यह नंबर अवैध हो जाएंगे।

यह भी देखें : 

GST काउंसिल की बैठक…कार एक लाख और बाइक 5 हजार तक हो सकती है सस्ती…टेलीविजन, एसी, रेफ्रिजरेटर पर भी फैसला…

Back to top button
close