Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में कोरोना के मामले 59 लाख पार… 24 घंटे में 85362 नए मरीज… ठीक होने वाले ज्यादा…

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.88 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57,32,518 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं.



पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 93,379 लोगों की जान गई है. 9,60,969 एक्टिव केस हैं.

रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Back to top button