छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और कहा – नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। यह नया वर्ष बीते समय के आकलन और उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का है। बीते वर्ष में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी ने डटकर मुकाबला किया।

कोरोना महामारी ने हमसे कई अपनों को छीना वहीं लोगों की समर्पित सेवाभावना से हमने हजारों की जानें बचाई। बीता साल चुनौतियों भरा रहा जिस पर हमने हिम्मत, एक दूसरे के साथ और सहयोग से विजय प्राप्त की। सभी कोरोना वारियर डाॅक्टर्स, नर्सेस, पुलिस, मीडिया सहित कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे हजारों लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सर्वोच्च सेवा की मिसाल पेश की है। हम सब उनके सेवाभाव के सदैव ऋणी रहेंगे। आइए.. अब नई उम्मीदों के साथ नए वर्ष में बढ़ते हैं।

Back to top button
close