देश -विदेशवायरल

घर के अंदर पटाखा में विस्फोट…वकील के सिर के परखच्चे उड़े…

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक घर के अंदर हुए विस्फोट में वकील की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मृतक के सिर के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय अमित शर्मा जिला न्यायालय में वकालत करते थे।

विस्फोट किस चीज में हुआ इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है, लेकिन पुलिस के मुताबिक ये विस्फोट पटाखा में हुआ। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाले अमित शर्मा के घर में एक जोरदार धमाका हुआ।



इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर की तरफ भागे। घर के अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। विस्फोट में अमित शर्मा की मौत हो गई थी और उनके सिर के परखच्चे उड़ गए थे।

चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। हादसे के दौरान अमित घर में अकेला था। उनका शव बिस्तर पर पड़ा था और सिर का आधा हिस्सा उड़ चुका था। मौत कैसे हुई, किन हालात में हुई इसकी जांच जारी है।
WP-GROUP

घर के अंदर विस्फोट और वकील अमित शर्मा की मौत की खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. किसी ने कहा मोबाइल फोन में विस्फोट हुआ. किसी ने कहा विस्फोटक फटा है. लेकिन पुलिस के मुताबिक पटाखा फटने से ये हादसा हुआ.

यह भी देखें : 

VIDEO: राज्योत्सव के लिए 3 करोड़ का बजट…मंत्री भगत ने कहा…पहली बार मिला छत्तीसगढ़ी कलाकारों को तवज्जो…पुरस्कारों की घोषणा…देखें सूची…

Back to top button
close