क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : राजधानी में लगातार हो रही है सूने मकानों में चोरी… कोटा में चोरों का धावा… सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार…

रायपुर। राजधानी के सूने मकानों को चोर लगातार निशाना बनाकर जेवरात व नगदी रुपये की चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र में ताला तोडक़र आलमारी में रखे नगदी सहित सोने व चांदी के जेवरात चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार टीचर कालोनी कोटा सरस्वतीनगर निवासी राजकुमार तिवारी 43 वर्ष पति स्व.भगवती प्रसाद तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 02 में रहता है, पंडीताई का काम करता है।



28.10.19 को गोवर्धन पूजा के लिये पूरे परिवार के साथ अपने गांव सिलहाटी कवर्धा करीबन 10.00 बजे घर में ताला लगाकर गये थे। 30 अक्टूबर को सुबह करीबन 06.00 बजे मेरे पड़ोसी आशीष जोशी मुझे फ ोन कर बताया की आपके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है।

सूचना मिलने पर मै अपने परिवार के साथ करीबन 08.30 बजे पहुंचने पर देखा की मेरे घर के लोहे गेट का ताला तथा घर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा बेडरूम में रखे अलमारी टूटा हुआ था।

जिसके अंदर सोने जेवर झुमका एक जोड़ी, टपस 1 जोड़ी,बाली 1 जोड़ी,मंगल सूत्र 1 नग ,लाकेट 4 नग,हार 1 नग तथा चांदी के पायल,कर्धन,पायजब 1 जोडी, तथा नगदी रकम एवं चिल्हर लगभग 10 हजार रूपये नहीं था। 
WP-GROUP

किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडक़र कमरे के अंदर प्रवेश कर सोने,चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव के दिन ही होगी कैबिनेट की बैठक…हो सकता है नई योजनाओं का ऐलान…

Back to top button
close