छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रेबीज पीडि़त बालक हार गया जिंदगी से जंग….

नारायणपुर। अंदरुनी क्षेत्र में रेबीज पीडि़त अनाथ बालक हेमंत अलामी की मौत हो गई।



सातवीं के छात्र हेमंत को मई माह में कुत्ते द्वारा काटा गया था पर उचित इलाज के अभाव में रेबीज का संक्रमण बढ़ गया था बीते दिनों मीडिया में खबर आने के बाद शासन ने संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री के आदेश से इलाज का जिम्मा सरकार ने लिया था और हेलीकाप्टर की व्यवस्था का भी आदेश दिया था जिसके पश्चात नारायणपुर कलेक्टर पी एस एल्मा के अगुआई में चिकित्सकों की एक टीम बीहड़ जंगलों में पैदल चलकर इलाज के लिए पहुंची थी पर दुर्भाग्य से देर होने के चलते आखिरकार हेमंत दुनिया छोड़ गया था।
WP-GROUP

अब लोगों की मांग है कि लापरवाह चिकित्सक जिसने रैबीज बीमारी के संक्रमण को नजर अंदाज किया जिसके कारण एक बालक को अपनी जान गंवानी पड़ी उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी देखें : 

कर्जमाफी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया किसानों को एक और तोहफा…माफ हुई 15 वर्षों से लंबित ये राशि…

Back to top button
close