Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: सीएम भूपेश बघेल ने कहा…कश्मीर से 370 हटाने का श्रेय अमित शाह को जाना चाहिए या नरेंद्र मोदी को…राजीव भवन में इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि…

रायपुर। राजीव भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता। बारडोली के आंदोलन में किसानों का हक़ दिलाया।

बहुत सारे किसानों ने अपनी ज़मीन खो दिए लेकिन सरदार पटेल पर से विश्वास नहीं खोया। देश की आजादी के बाद 550 से अधिक रियासतों को देश में मिलाया। लोग नेहरू जी को लेकर सवाल खड़े करते हैं।



उन्होंने तंज कर कहा कि कश्मीर से 370 हटाने का श्रेय अमित शाह को जाना चाहिए या नरेंद्र मोदी को? कुछ वर्ग विशेष हमारे सारे महापुरुषों को एक दूसरे से लड़ा रहे हैं। जिनकी आजादी में कोई योगदान नहीं वे महापुरुषों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सरदार पटेल को सरदार की उपाधि महात्मा गांधी और पंडित नेहरू ने दी थी।

सीएम भूपेश बघेल ने तंज कर कहा सावरकर को वीर की उपाधि किसने दी? जो अंग्रेजों से माफ़ी मांगी वे वीर कैसे हो गए?उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल को मानते हैं, तो पीएम मोदी को आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
WP-GROUP

सीएम भूपेश बघेल ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजादी की लड़ाई और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

किसानों के लिए सरदार पटेल और इंदिरा गांधी ने काम किया। छत्तीसगढ़ के सामने वहीं स्थिति हम देना चाहते हैं। 2500 रुपए क्विन्टल लेकिन भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी।

छत्तीसगढ़ ऐसा पहला प्रदेश है जिसमें मंदी की कोई मार नहीं है। आगे भी यही कोशिश रहेगी। मनमोहन की सरकार थी तो किसानों को बोनस मिलता था। मोदी सरकार में नहीं मिल रहा। सभी किसान मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखें।


यह भी देखें : 

रायपुर: ट्रक का किस्त नहीं पटा पाने पर युवक ने की ये चालाकी…फर्जी कागजात बनाकर दूसरे को बेचा दिया…फिर खुला राज…

Back to top button
close