छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राज्योत्सव: यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस ने ली अधिकारियों की बैठक…आवश्यक व्यवस्था करने किया निर्देशित…

रायपुर। राज्य में कल 1 नवंबर से शुरू हो रहे राज्योत्सव 2019 की सुरक्षा /कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले राज्योत्सव के संबंध में रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग आहूत की गई जिसमें राज्योत्सव के सुरक्षा /कानून एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया।



राज्योत्सव का कार्यक्रम 1 नवंबर से 3 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होना प्रस्तावित है राज्य उत्सव मेला में वीआईपी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों से गणमान्य नागरिकों का आवागमन होगा एवं राज्य उत्सव मेला में काफी अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
WP-GROUP

इस वर्ष राज्य उत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड जो कि शहर के बीचोंबीच स्थित है में होने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव होने की संभावना होगी अत: सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में कहीं पर भी यातायात जाम की स्थिति निर्मित ना हो एवं मेला कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन चालक पार्किंग स्थलों तक सुरक्षित पहुंचे एवं एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े तथा सभी सेक्टर प्रभारी अपने स्तर पर लगे अधिकारी कर्मचारियों व्यवस्था के संबंध में निर्देशित करें। राज्य उत्सव 2019 की सुरक्षा कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस के लगभग 1200 से अधिक जवान रहेंगे तैनात।

यह भी देखें : 

सरदार वल्लभभाई पटेल को CM भूपेश बघेल ने किया नमन…Tweet कर कहा…

Back to top button
close