
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-सिर्फ अधिकार नहीं,कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसने। सिर्फ फटकार नहीं, दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसने। जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए।
सिर्फ अधिकार नहीं,
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसनेसिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसनेजिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
“जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा”पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा, ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा। पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन…
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: पदोन्नति आरक्षण रोस्टर में संशोधन… राज्य शासन ने जारी किए निर्देश…